दिल्ली में दूसरे दिन 50% से भी कम लोग पहुंचे, AAP ने केंद्र सरकार की भरोसा बढ़ाने की मांग

देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. देशभर में सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है. दिल्ली में पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन 50% से भी कम हेल्थकेयर वर्कर्स वैक्सीन लगवाने पहुंचे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से वैक्सीन को लेकर आम लोगों का भरोसा बढ़ाने की मांग की है.

दरअसल, दिल्ली की 81 वैक्सीनेशन साइट पर रोजाना लगभग 8100 हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जानी है. लेकिन, को-विन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन के बावजूद पहले दिन 4319 और दूसरे दिन 3598 हेल्थकेयर वर्कर्स वैक्सीन लगवाने पहुंचे.  

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि वैक्सीन से जुड़े तकनीकी लोगों और स्वास्थ्य मंत्रालय को पब्लिक के सामने आकर जानकारी देनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय को लोगों के जहन में उठ रहे सवालों का जवाब देना चाहिए. ताकि लोगों का भरोसा बढ़े और भरोसा बढ़ेगा तभी लोग वैक्सीन लगवाने आएंगे. अगर भरोसा कम रहेगा तो वैक्सीन कम लगवाएंगे.


Web Title : LESS THAN 50% OF PEOPLE ARRIVE IN DELHI FOR SECOND DAY, AAP SEEKS TO BOOST UNION GOVERNMENTS CONFIDENCE

Post Tags: